मंगलवार, 4 मई 2010

ग़ज़ल

'सप्तरंगी प्रेम' ब्लॉग पर आज प्रेम की सघन अनुभूतियों को समेटती जय कृष्ण राय 'तुषार' की ग़ज़ल. आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा...

सुहाना हो भले मौसम मगर अच्छा नहीं लगता
सफर में तुम नहीं हो तो सफर अच्छा नहीं लगता
फिजा में रंग होली के हों या मंजर दीवाली के
मगर जब तुम नहीं होते ये घर अच्छा नहीं लगता
जहाँ बचपन की यादें हों कभी माँ से बिछड़ने की
भले ही खूबसूरत हो शहर अच्छा नहीं लगता
परिन्दे जिसकी शाखों पर कभी नग्में नहीं गाते
हरापन चाहे जितना हो शजर अच्छा नहीं लगता
तुम्हारे हुश्न का ये रंग सादा खूबसूरत है
हिना के रंग पर कोई कलर अच्छा नहीं लगता
तुम्हारे हर हुनर के हो गये हम इस तरह कायल
हमें अपना भी अब कोई हुनर अच्छा नहीं लगता
निगाहें मुंतजिर मेरी सभी रस्तों की है लेकिन
जिधर से तुम नहीं आते उधर अच्छा नहीं लगता

******************************************************************************
जय कृष्ण राय 'तुषार' : (स्वयं के ही शब्दों में) ग्राम-पसिका जिला आज़मगढ़ में जन्मा, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में राज्य विधि अधिकारी के पद पर नियुक्त हुआ। नवगीत, हिन्दी गजल, लेख, साक्षात्कार आदि का लेखन। बीबीसी हिन्दी पत्रिका लंदन, नया ज्ञानोदय, आजकल, आधारशिला, अक्षर पर्व, युगीन काव्या, नये पुराने नव-निकष, शिवम, जनसत्ता वार्षिकांक, गजल के बहाने, शब्द-कारखाना, शब्दिता, हिन्दुस्तानी एकेडेमी पत्रिका, गुफ्‌तगू, स्वतंत्र भारत, दैनिक हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, आज, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, अमृत प्रभात, गंगा-जमुना आदि में लेख, कविताएं, गजल आदि प्रकाशित। आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं अन्य प्राइवेट चैनलों से कविताओं का प्रसारण. अंतर्जाल पर छान्दसिक अनुगायन के माध्यम से सक्रियता.
संपर्क -जयकृष्ण राय तुषार,63 जी/7, बेली कालोनी,स्टेनली रोड, इलाहाबाद,
मो0-9415898913, ई-मेल- jkraitushar@gmail.com

21 टिप्‍पणियां:

  1. जहाँ बचपन की यादें हों कभी माँ से बिछड़ने की
    भले ही खूबसूरत हो शहर अच्छा नहीं लगता

    -बहुत खूब!

    जवाब देंहटाएं
  2. जिधर से तुम नहीं आते उधर अच्छा नहीं लगता...
    मगर जब तुम नहीं होते ये घर अच्छा नहीं लगता ...
    तुम्हारे हर हुनर के हो गये हम इस तरह कायल
    हमें अपना भी अब कोई हुनर अच्छा नहीं लगता..
    वाह ...
    मनभावन कविता ...!!

    जवाब देंहटाएं
  3. तुम्हारे हर हुनर के हो गये हम इस तरह कायल
    हमें अपना भी अब कोई हुनर अच्छा नहीं लगता
    निगाहें मुंतजिर मेरी सभी रस्तों की है लेकिन
    जिधर से तुम नहीं आते उधर अच्छा नहीं लगता
    ....अंतर्मन की सुन्दर अभिव्यक्ति..तुषार जी को बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर ग़ज़ल ..शानदार अभिव्यक्तियाँ..तुषार जी को शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर ग़ज़ल ..शानदार अभिव्यक्तियाँ..तुषार जी को शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह! बहुत खूब! लाजवाब! हर एक शब्द दिल को छू गयी! बेहद सुन्दर और भावपूर्ण रचना!

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत अच्छी प्रस्तुति. संवेदनशील हृदयस्पर्शी मन के भावों को बहुत गहराई से लिखा है..मुबारकवाद.

    जवाब देंहटाएं
  8. सुन्दर सृजन..सार्थक सृजन..शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  9. तुषार जी की ग़ज़ल तो वाकई मन को छूती है...बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  10. खूबसूरत ग़ज़ल..बार-बार पढने का मन करता है.

    जवाब देंहटाएं
  11. बेहतरीन प्रयास..राय जी को शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  12. तुषार जी,
    माँ वाला शे'र ख़ूब बन पड़ा है। जिधर से तुम नहीं आते, हुनर वाला शे'र और घर वाला शे'र भी बरबस खींचते हैं।
    ग़ज़ल पूरी अच्छी है, दाद क़बूलें।
    जारी रहिए।

    जवाब देंहटाएं
  13. मगर जब तुम नहीं होते ये घर अच्छा नहीं लगता ...bahut badhiyaa

    जवाब देंहटाएं
  14. तुषार जी ,आप की ग़ज़ल उम्दा है .तराशे हुए शेर हैं ,अभिव्यक्ति सार्थक है .बधाई.अभिलाषा को 'सप्तरंगी'ब्लाग के लिए विशेष बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  15. निगाहें मुंतजिर मेरी सभी रस्तों की है लेकिन
    जिधर से तुम नहीं आते उधर अच्छा नहीं लगता

    बहुत ख़ूबसूरत ग़ज़ल है भाई ....

    जवाब देंहटाएं
  16. तुम्हारे हुश्न का ये रंग सादा खूबसूरत है
    हिना के रंग पर कोई कलर अच्छा नहीं लगता

    .....मनभावन ..बहुत सुन्दर ग़ज़ल ..शानदार .

    जवाब देंहटाएं

'सप्तरंगी प्रेम' ब्लॉग पर हम प्रेम की सघन अनुभूतियों को समेटे रचनाओं को प्रस्तुत करते हैं. जो रचनाकार इसमें भागीदारी चाहते हैं, वे अपनी 2 मौलिक रचनाएँ, जीवन वृत्त, फोटोग्राफ kk_akanksha@yahoo.com पर भेज सकते हैं. रचनाएँ व जीवन वृत्त यूनिकोड फॉण्ट में ही हों.
आपकी प्रतिक्रियाएं हमें सदैव प्रोत्साहन व संबल देती हैं...