शुक्रवार, 30 जुलाई 2010

तुम : कृष्ण कुमार यादव

'सप्तरंगी प्रेम' ब्लॉग पर आज प्रेम की सघन अनुभूतियों को समेटती कृष्ण कुमार यादव जी की एक कविता 'तुम'. आज आकांक्षा जी का जन्मदिन भी है, सो यह प्यार भरी कविता पतिदेव कृष्ण कुमार जी की तरफ से आकांक्षा जी के लिए..आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा !!


सूरज के किरणों की
पहली छुअन
थोड़ी अल्हड़-सी
शरमायी हुयी
सकुचायी हुयी
कमरे में कदम रखती है
वही किरण
अपने तेज व अनुराग से
वज्र पत्थर को भी
पिघला जाती है
शाम होते ही
ढलने लगती हैं किरणें
जैसे कि अपना सारा निचोड़
उन्होंने धरती को दे दिया हो
ठीक ऐसे ही तुम हो।



********************************************************************************
कृष्ण कुमार यादव : एक परिचय- सम्प्रति भारत सरकार में निदेशक. प्रशासन के साथ-साथ साहित्य, लेखन और ब्लागिंग के क्षेत्र में भी प्रवृत्त। जवाहर नवोदय विद्यालय-आज़मगढ़ एवं तत्पश्चात इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1999 में राजनीति-शास्त्र में परास्नातक. देश की प्राय: अधिकतर प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं एवं इंटरनेट पर वेब पत्रिकाओं व ब्लॉग पर रचनाओं का निरंतर प्रकाशन. व्यक्तिश: 'शब्द-सृजन की ओर' और 'डाकिया डाक लाया' एवं युगल रूप में सप्तरंगी प्रेम, उत्सव के रंग और बाल-दुनिया ब्लॉग का सञ्चालन. इंटरनेट पर 'कविता कोश' में भी कविताएँ संकलित. 50 से अधिक पुस्तकों/संकलनों में रचनाएँ प्रकाशित. आकाशवाणी और दूरदर्शन पर प्रसारण. कुल 5 कृतियाँ प्रकाशित -'अभिलाषा'(काव्य-संग्रह,2005), 'अभिव्यक्तियों के बहाने' व 'अनुभूतियाँ और विमर्श'(निबंध-संग्रह, 2006 व 2007), 'India Post : 150 Glorious Years'(2006),'क्रांति-यज्ञ : 1857-1947 की गाथा'.विभिन्न सामाजिक-साहित्यिक संस्थाओं द्वारा शताधिक सम्मान और मानद उपाधियाँ प्राप्त. व्यक्तित्व-कृतित्व पर 'बाल साहित्य समीक्षा'(सं. डा. राष्ट्रबंधु, कानपुर, सितम्बर 2007) और 'गुफ्तगू' (सं. मो. इम्तियाज़ गाज़ी, इलाहाबाद, मार्च 2008 द्वारा विशेषांक जारी. व्यक्तित्व-कृतित्व पर एक पुस्तक 'बढ़ते चरण शिखर की ओर : कृष्ण कुमार यादव' (सं0- दुर्गाचरण मिश्र, 2009) प्रकाशित.


30 टिप्‍पणियां:

  1. आकांक्षा जी को बहुत बधाई ...
    सुन्दर कविता ..!

    जवाब देंहटाएं
  2. आकांक्षा डी को जन्मदिन की की शुभकामनाएँ!
    --
    सुन्दर रचना के लिए
    भाई कृष्णकुमार यादव जी को बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खूबसूरती से लिखी कविता...बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  4. आकांक्षा,
    तुम जियो हजारों साल.
    साल के दिन हों पचास हजार.
    ...जन्मदिन के अवसर पर ढेरों शुभकामनायें और आशीर्वाद . आपकी कलम से यूँ ही प्रखर रचनाधर्मिता निरंतर प्रवाहित होती रहे ...

    जवाब देंहटाएं
  5. जैसे कि अपना सारा निचोड़
    उन्होंने धरती को दे दिया हो
    ठीक ऐसे ही तुम हो।

    ...बेहतरीन भाव..प्यार की सुन्दर अनुभूति...बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  6. आकांक्षा जी को जन्मदिन की अंनत बधाइयाँ. आपकी रचनाधर्मिता प्रथम दृष्टया ही प्रभावित करती है.

    जवाब देंहटाएं
  7. आकांक्षा डी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!
    सुन्दर अभिव्यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  8. सूरज के किरणों की
    पहली छुअन
    थोड़ी अल्हड़-सी
    शरमायी हुयी
    ....बड़ी मासूमियत से लिख दिया आपने प्रेम का वो अल्हड पल...मनभावन. के.के. जी को इस शानदार प्रस्तुति पर बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  9. यह कविता आकांक्षा जी को समर्पित कर आपने इसकी महत्ता आज के दिन और भी बढ़ा दी. आकांक्षा जी को जन्म-दिन की कोटिश: शुभकामनायें और बधाई. आप अपने व्यक्तिगत जीवन में, कार्य-क्षेत्र में, साहित्यिक गतिविधियों में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हों और नए आयाम रचें.

    जवाब देंहटाएं
  10. आकांक्षा जी आपके जन्मदिन पर हमने भी एक पोस्ट 'ताक-झांक' ब्लॉग पर पोस्ट की है. उसे देखिएगा और अपनी प्रतिक्रिया भी दीजियेगा. http://tak-jhank.blogspot.com/2010/07/blog-post_30.html

    जवाब देंहटाएं
  11. मेरी कविता को सराहने के लिए आप सभी का आभार.

    जवाब देंहटाएं
  12. आकांक्षा को बार-बार जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें और प्यार.

    जवाब देंहटाएं
  13. खूबसूरत भावाभिव्यक्ति.....आकांक्षा मैडम को जन्मदिन की बधाइयाँ.

    जवाब देंहटाएं
  14. आकांक्षा जी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनायें. आप के लिए यह दिन अत्यन्त सुखद हो, शुभ हो, मंगलकारी व कल्याणकारी हो, नित नूतन उँचाइयों की ओर ले जाने वाला हो.

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत खूबसूरती से कृष्णकुमार यादव जी लिखी कविता...बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत सुन्दर पोस्ट. आकांक्षा जी को जन्मदिन पर मुबारकवाद.

    जवाब देंहटाएं
  17. नजर न लगे, क्या प्यार है ..भावनाएं हैं...वाकई जीवन की खूबसूरती यही है..शानदार कविता के. के. यादव साहेब.

    जवाब देंहटाएं
  18. आकांक्षा जी को जन्मदिन की खूब बधाइयाँ, पर केक कहाँ है हमारा.

    जवाब देंहटाएं
  19. कृष्ण जी की खूबसूरत अभिव्यक्ति आकांक्षा जी के लिए...जन्मदिन की बधाई स्वीकार करें.

    जवाब देंहटाएं
  20. बेहतरीन लिखा आपने...जन्मदिन की शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  21. आज तो बहुत बढ़िया दिन है. सुबह से ही केक और चाकलेट मिल रहे हैं..ये दिन बार-बार आए. ममा को जन्मदिन पर खूब प्यार, Hug & Kisses.

    जवाब देंहटाएं
  22. जन्मदिन पर प्राप्त ढेरों बधाई और आप सभी के स्नेह से अभिभूत हूँ...अपना स्नेह इसी तरह सदैव बनाये रहें.

    सादर,

    आकांक्षा

    जवाब देंहटाएं
  23. आकांक्षा जी ko meri taraf se bhi janam di ki badhaai .......

    Ye rachna bhi bahut hi sunder hai.

    जवाब देंहटाएं
  24. आकांक्षा अगर न जीवन में तो,
    कौन जी सकेगा जी भर?
    गर कृष्ण न हों तो बोल 'सलिल'
    कैसे हो कर्म बहा सीकर?
    आकांक्षा का हो जन्म दिवस
    तो आना होगा कृष्ण तुम्हें.
    ग्वालों के सँग 'हैप्पी बर्थ डे'
    भी गाना होगा कृष्ण तुम्हें.
    आकांशा मीरां-राधा है.
    आकांक्षा रुक्मिणी-भाभा भी.
    चेहरे पर जो दिखती अरुणिम
    आकांक्षा है वह आभा भी.

    अनंत-अशेष शुभ कामनाएँ
    Acharya Sanjiv Salil

    http://divyanarmada.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  25. वाह सर जी मान गये आप्को..वाकई लाजवाब लिखा हॆ..एक सीक्रेट बात कहू आपकी कविता को मॆने अभी से याद कर लिया हॆ आखिर कल को मुझे भी उनके जन्मदिन पर कुछ अनमोल ऒर प्यारी भेंट देनी होगी ऒर इससे अनमोल ऒर होगा जिसमे भावनाये हिलोरे ले रही हॆ..

    जवाब देंहटाएं
  26. @ Ashu,
    अभी से इतने समझदार हो गए हो...बहुत आगे जाओगे.

    जवाब देंहटाएं

'सप्तरंगी प्रेम' ब्लॉग पर हम प्रेम की सघन अनुभूतियों को समेटे रचनाओं को प्रस्तुत करते हैं. जो रचनाकार इसमें भागीदारी चाहते हैं, वे अपनी 2 मौलिक रचनाएँ, जीवन वृत्त, फोटोग्राफ kk_akanksha@yahoo.com पर भेज सकते हैं. रचनाएँ व जीवन वृत्त यूनिकोड फॉण्ट में ही हों.
आपकी प्रतिक्रियाएं हमें सदैव प्रोत्साहन व संबल देती हैं...