बुधवार, 22 दिसंबर 2010

तेरे बगैर : सुमन 'मीत'

मेरे मेहरबां

मुड़ के देख ज़रा

कैसी बेज़ारी से गुजरता है

मेरा हर लम्हा

तेरे बगैर.....



तुम थे – 2

तो रोशन था

मेरे ज़र्रे-ज़र्रे में

सकूं का दिया

अब तू नहीं तो – 2

जलता है मेरा

हर कतरा

गम के दिये में

तेरे बगैर......



तुम थे – 2

तो महकती थी

तेरी खुशबू से

मेरी फुलवारी

अब तू नहीं तो – 2

सिमट गई है मेरी

हर डाली

यादों की परछाई में

तेरे बगैर.......



तुम थे तो मैं था – 2

मेरे होने का था

कुछ सबब

सींच कर अपने प्यार से

बनाया था ये महल

अब तू नहीं तो – 2

टूट कर बिखर गया हूँ

इक मकां सा बन गया हूँ

तेरे बगैर

तेरे बगैर.....
____________________________________________________________________________________
सुमन 'मीत'

12 टिप्‍पणियां:

  1. खूबसूरत भावों से सजी सुन्दर रचना ..

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (23/12/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।
    http://charchamanch.uchcharan.com

    जवाब देंहटाएं
  3. तेरे बगैर , कितना कुछ बदला बदला लगता है ना . भाव प्रवण कविता .

    जवाब देंहटाएं
  4. आकांक्षा जी ...मेरी रचना प्रकाशित करने के लिये शुक्रिया ।

    जवाब देंहटाएं
  5. विरह का मार्मिक चित्र शब्दों में खींच दिया आपने...

    अत्यंत प्रभावशाली रचना...

    बहुत बहुत सुन्दर....वाह !!!

    जवाब देंहटाएं
  6. भावुक कर देने वाली प्रभावशाली प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  7. सुमन जी ने इस कविता मे जज्बातों को उड़ेलकर सुंदर मार्मिक चित्र खीचा है विरह प्रेम का .....बहुत ही सुंदर प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर कविता..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  9. bahut sahi kha suman tumne.......... kisi ke bagair ye zindagi aise hi ho jati hai......... :((

    जवाब देंहटाएं

'सप्तरंगी प्रेम' ब्लॉग पर हम प्रेम की सघन अनुभूतियों को समेटे रचनाओं को प्रस्तुत करते हैं. जो रचनाकार इसमें भागीदारी चाहते हैं, वे अपनी 2 मौलिक रचनाएँ, जीवन वृत्त, फोटोग्राफ kk_akanksha@yahoo.com पर भेज सकते हैं. रचनाएँ व जीवन वृत्त यूनिकोड फॉण्ट में ही हों.
आपकी प्रतिक्रियाएं हमें सदैव प्रोत्साहन व संबल देती हैं...