फ़ॉलोअर

गुरुवार, 16 सितंबर 2010

कहना चाहती हूं ...

'सप्तरंगी प्रेम' ब्लॉग पर आज प्रेम की सघन अनुभूतियों को समेटती किरण राजपुरोहित नितिला जी की कविता. आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा...

बहुत कुछ कहना चाहती हूं
जताना चाहती हूं
हवाओं से
गुलाबों से
खुश्बुओं से
जो मन में है
कि तुम क्या हो !!!
मेरे जीवन में ,
पर
कुछ कहना चाहूं
तो
होंठ संकोच से
सिमट कर रह जाते है
चुप सी छा जाती है
अर्थों पर
और वह चुप्पी
बयां कर देती है
जो लफ़जों के बंधे किनारे
से बहुत अधिक
नीले आसमां तक
शून्य के चहुं ओर
फैल कर
पत्तों की
सर सर
भोर की खन खन
से भी अधिक
होती है !
तब सोचूं
तुम स्वर हो मेरे
और
मैं
तुम्हारा
मौन वर्णन !

********************************************************************************
किरण राजपुरोहित नितिला / जोधपुर/ रूचि-साहित्य पढना,कविता कहानी लिखना, फोटोग्राफी , स्कैच बनाना, तैल चित्रकारी करना ,ऐतिहासिक जगह देखना/ मेरे बारे में : छोटी छोटी खुशियां जो अनमोल है ,बस वही तो सही जिंदगी है उन में से एक यह ब्ब्ब्लॉग. ब्ब्लॉग की दुनिया में मैं एक बूंद हूं । पूरे वजूद के साथ् खनकती हूं। कभी आर्टिस्ट कभी लिखना और घर की रानी हूं तो राज तो करती ही हूं. अंतर्जाल पर भोर की पहली किरण के माध्यम से सक्रियता.

15 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत उम्दा रचना!

वीना श्रीवास्तव ने कहा…

बहुत अच्छी रचना ...

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

badhiya prastuti.......:)

रश्मि प्रभा... ने कहा…

kuch bhawnayen pratikriya kee muhtaj nahin hoti, we mukhar hoti hain aur khud ko darz karti jati hain ....

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

बहुत प्यारी रचना...मजा आ गया पढ़कर.

___________________________________
'पाखी की दुनिया' - बच्चों के ब्लॉगस की चर्चा 'हिंदुस्तान' अख़बार में भी

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

किरण राजपुरोहित नितिला जी की रचना बहुत सुन्दर हे!
--
आज दो दिन बाद नेट सही हो पाया है!
--
शाम तक सभी के ब्लॉग पर
हाजिरी लगाने का इरादा है!

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत प्यारी रचना ...स्वर और मौन को कहती हुई ..

shikha varshney ने कहा…

तुम स्वर हो मेरे
और
मैं
तुम्हारा
मौन वर्णन !
बहुत खूबसूरत.

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

सुंदर रचना है आपकी आकांक्षा जी.

आपका अख्तर खान अकेला ने कहा…

bhn aakaankshaa bhut khub bhut achchi prstuti bdhaayi ho. akhtar khan akela kota rajsthan

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

यह सब पढ़कर
यह गीत याद आ गया -

----------------------------------------
भोर की पहली किरण बनकर ज़रा छू दीजिए!
आपकी सौगंध हम खिलकर कमल हो जाएँगे!

----------------------------------------

मनोज कुमार ने कहा…

शब्द सामर्थ्य, भाव-सम्प्रेषण, संगीतात्मकता, लयात्मकता की दृष्टि से कविता अत्युत्तम हैं।

बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!

अलाउद्दीन के शासनकाल में सस्‍ता भारत-१, राजभाषा हिन्दी पर मनोज कुमार की प्रस्तुति, पधारें

अभिलाषा की तीव्रता एक समीक्षा आचार्य परशुराम राय, द्वारा “मनोज” पर, पढिए!

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति ने कहा…

bahut sundar rachnaa...

डॉ. नूतन डिमरी गैरोला- नीति ने कहा…

bahut sundar rachnaa...

rush ने कहा…

Itni bhavanatmak rachna...kitni sundar..aankh band karen..to aapki panktiyan..tahsveer ban jaati hain..waa