फ़ॉलोअर

मंगलवार, 21 सितंबर 2010

यौवन

'सप्तरंगी प्रेम' ब्लॉग पर आज प्रेम की सघन अनुभूतियों को समेटता कवि कुलवंत सिंह का गीत. आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा...

सोने की थाली में यदि
मैं चांदनी भर पाऊँ,
प्रेम रूप पर गोरी तेरे
भर भर हाथ लुटाऊँ।

हवा में घुल पाऊँ यदि
तेरी सांसो मे बस जाऊँ,
धड़कन हृदय की
वक्ष के स्पंदन मैं बन जाऊँ।

अलसाया सा यौवन तेरा
अंग अंग में तरुणाई,
भर लूँ मैं बांहे फ़ैला
बन कर तेरी ही अंगड़ाई।

चंदन बन यदि तन से लिपटूं
महकूँ कुंआरे बदन सा,
मदिरा बन मैं छलकूँ
अलसाये नयनों से प्रीत सा।

स्वछंद-सुवासित-अलकों में
वेणी बन गुंध जाऊँ,
बन नागिन सी लहराती चोटी
कटि स्पर्श सुख पाऊँ।

अरुण अधर कोमल कपोल
बन चंद्र किरन चूम पाऊँ,
सेज मखमली बन
तेरे तन से लिपट जाऊँ।
*****************************************************************************
( सप्तरंगी प्रेम पर कुलवंत सिंह की अन्य रचनाओं के लिए क्लिक करें)

13 टिप्‍पणियां:

राजभाषा हिंदी ने कहा…

बहुत अच्छी प्रस्तुति। राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।
मराठी कविता के सशक्त हस्ताक्षर कुसुमाग्रज से एक परिचय, राजभाषा हिन्दी पर अरुण राय की प्रस्तुति, पधारें

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

itne saare alankaro ko samahit kar, ek shandaar prem yukt rachna........:)

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

itne saare alankaro ko samahit kar, ek shandaar prem yukt rachna........:)

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

वाह, अच्छा लिखा आपने..बधाई.

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना ..

संजय भास्‍कर ने कहा…

बहुत सुंदर भाव युक्त कविता

KK Yadav ने कहा…

अरुण अधर कोमल कपोल
बन चंद्र किरन चूम पाऊँ,
सेज मखमली बन
तेरे तन से लिपट जाऊँ।
..कुलवंत जी का कवि-मन आजकल खूब तरंगित हो रहा है...मनभावन रचना..बधाई.

Unknown ने कहा…

स्वछंद-सुवासित-अलकों में
वेणी बन गुंध जाऊँ,
बन नागिन सी लहराती चोटी
कटि स्पर्श सुख पाऊँ।

....इसके आगे क्या कहूँ...उत्तम रचना.

Bhanwar Singh ने कहा…

बहुत ख़ूबसूरत और लाजवाब रचना लिखा है आपने! बधाई!

Bhanwar Singh ने कहा…

बहुत ख़ूबसूरत और लाजवाब रचना लिखा है आपने! बधाई!

raghav ने कहा…

बड़ी बेहतरीन कविता और उसकी खूबसूरत प्रस्तुति...बधाई.

ZEAL ने कहा…

badhiya prastuti...aabhaar.

Akanksha Yadav ने कहा…

लाजवाब...इस शानदार कविता के लिए बधाई स्वीकारें.