फ़ॉलोअर

सोमवार, 6 सितंबर 2010

तन्हा चाँद निहारा करती हूँ.

'सप्तरंगी प्रेम' ब्लॉग पर आज प्रेम की सघन अनुभूतियों को समेटती अनामिका (सुनीता) जी की ग़ज़ल। आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा...

तेरे प्यार की चाहत में ये दिये जलाया करती हूँ.
खामोश सितारों में ये तन्हा चाँद निहारा करती हूँ.

आकाश में ज्यूँ बदली लुका-छिपी सी करती हो
नर्म बाहों के ख़यालों में यूँ ही सिमटा करती हूँ.

तमन्नाओ के पंख लगा हवा से बातें करती हूँ.
हिज्र की रातो में बस तुझको ही ढूंढा करती हूँ.

लब चूम तब मेरी आँखों में तुम भी झाँका करते हो ..
सवालिया नज़रों से मैं भी ये चाहत जाना करती हूँ.

बिखर जाती हूँ मैं तब बेताब हो तेरी बाहों में..
ये शब् न ढले, रब से यूँ दुआएं माँगा करती हूँ.

उदास हो यूँ तेरी यादों के दिये जलाया करती हूँ.
खामोश सितारों में ये तन्हा चाँद निहारा करती हूँ.
********************************************************************************
नाम : अनामिका (सुनीता)
जन्म : 5 जनवरी, 1969
निवास : फरीदाबाद (हरियाणा)
शिक्षा : बी.ए , बी.एड.
व्यवसाय : नौकरी
शौक : कुछः टूटा-फूटा लिख लेना, पुराने गाने सुनना।
मेरे पास अपना कुछ नहीं है, जो कुछ है मन में उठी सच्ची भावनाओं का चित्र है और सच्ची भावनाएं चाहे वो दुःख की हों या सुख की....मेरे भीतर चलती हैं.. ...... महसूस होती हैं ...और मेरी कलम में उतर आती हैं.
ब्लोग्स : अनामिका की सदायें और अभिव्यक्तियाँ

19 टिप्‍पणियां:

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

khamosh sitaro me "tanha chaand".........bada pyara visheshan diya apne......ek shandar post!!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

अनामिका जी की प्रेम पगा रचना पढ़वाने के लिए आभार!

vandana gupta ने कहा…

बेहद प्यारी रचना।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

तेरे प्यार की चाहत में ये दिये जलाया करती हूँ.
खामोश सितारों में ये तन्हा चाँद निहारा करती हूँ.

प्रेम भाव से ओत प्रोत सुन्दर रचना ...

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

anamikaji badhai sundar ghazal

दिगम्बर नासवा ने कहा…

बिखर जाती हूँ मैं तब बेताब हो तेरी बाहों में..
ये शब् न ढले, रब से यूँ दुआएं माँगा करती हूँ ..

प्रेम में अक्सर ऐसी चाहत होती है ... बहुत सुंदर लिखा है .....

स्वप्न मञ्जूषा ने कहा…

बहुत सुन्दर कविता...

मनोज कुमार ने कहा…

उदास हो यूँ तेरी यादों के दिये जलाया करती हूँ.
खामोश सितारों में ये तन्हा चाँद निहारा करती हूँ.
इस रचना ने दिल को छुआ!
हृदय फलक पर गहरी छाप छोड़ गई।

गीली मिट्टी पर पैरों के निशान!!, “मनोज” पर, ... देखिए ...ना!

Udan Tashtari ने कहा…

तमन्नाओ के पंख लगा हवा से बातें करती हूँ.
हिज्र की रातो में बस तुझको ही ढूंढा करती हूँ.


-बहुत प्यारी रचना.

Udan Tashtari ने कहा…

तमन्नाओ के पंख लगा हवा से बातें करती हूँ.
हिज्र की रातो में बस तुझको ही ढूंढा करती हूँ.


-बहुत प्यारी रचना.

बेनामी ने कहा…

तेरे प्यार की चाहत में ये दिये जलाया करती हूँ.
खामोश सितारों में ये तन्हा चाँद निहारा करती हूँ.
अगर ये कहूँ कि उम्मीद है,आशाएं है,चाहत है इस बार निराशा नही है,बेबसी,लाचारगी नही है तो..मानोगी?
यही बात अच्छी लगी.मुझे निराशा,हताशा के गीत और उन्हें लिखने,गाने वाले ...?????
प्रेम में निराशा,दुःख ठीक है किन्तु मिलन की आस न हो वो कैसा प्यार. इस बार तुम से वो शिकायत भी नही. अच्छी रचना है.जियो.

Sadhana Vaid ने कहा…

श्रृंगार रस में डूबी प्यार की कोमलतम अनुभूतियों को समेटे एक बहुत प्यारी रचना ! बहुत बहुत बधाई !

रचना दीक्षित ने कहा…

क्या बात है अनामिका आज तो मौसम का असर दिख रहा है बखूबी उकेरा है प्यार अपने शब्दों और भावनाओं से

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) ने कहा…

mere paas kuchh nahin hai kahane ko sivaay iske ki vaah...lazawaab...kya baat.....!!

उपेन्द्र नाथ ने कहा…

anamika ji bahoot hi sunder gazal.....

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

http://charchamanch.blogspot.com/2010/09/270.html

is post ko yahan bhi dekhen ..

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

आप सब सुधि पाठकों का आभार जो आप सब की सराहना से मुझे प्रोत्साहन मिला.

अनुगृहीत हूँ.

निर्मला कपिला ने कहा…

तेरे प्यार की चाहत में ये दिये जलाया करती हूँ.
खामोश सितारों में ये तन्हा चाँद निहारा करती हूँ.
प्रेम की सुन्दर अभिव्यक्ति। अनामिका जी को बधाई।

Manoj Kureel ने कहा…

कैसी अजब ये सितारों की बारात है
नसीब में जिसके बस रात ही रात है
कौन किस में समाता है देखना दिलचस्प होगा
"सेहरा" से एक रोज होनी "सागर" की मुलाक़ात है "

सुनीता साहिबा
आपकी रातरानी सी महकती ग़ज़ल ने समां खुशनुमा बना दीया है..हर लफ्ज़ भीने भीने जज्बातों का आइना है और हर आइना किसी चेहरे को तलाश रहा है .नाचीज़ की दाद क़ुबूल फरमाइए