ऐ नादान हसीना
क्यूं तेरा इठलाना
तेरा इतराना
ऐसे लगता है जैसे
बलखाती नदी की
हिलोंरे मरती लहरों
का ऊपर उठाना
और फिर नीचे गिरना
क्यूं तुम
फूलों से रंग चुरा कर
भागती हो शरमा कर
बलखा कर
क्यूँ तेरा हुश्न
होश उड़ाए
फिर नजरो से
दिल में छा जाये
क्यूं तेरे आने
की एक आहट
भर दे ख्यालो में
सतरंगी रंगत
क्यूं इसके
महके महके आलम से
इतने दीवाने
हो जाते हैं हम
क्यूं जगे अरमां
जो कहे फलक तक साथ चल
ऐ मेरे दिलनशी
हमसफ़र
पर क्यूं
दिलरुबा जैसे ही नजरों
से ओझल हुई
लगता है
चांदनी
बिखर गयी.....
फिर भी क्यूं
उसके जाने पर भी
खयालो में उसका अहसास
और उसकी तपिश
देती है एक शुकून....
एक अलग सी खुशबू
*************************************************************************
मुकेश कुमार सिन्हा झारखंड के धार्मिक राजधानी यानि देवघर (बैद्यनाथधाम) का रहने वाला हूँ! वैसे तो देवघर का नाम बहुतो ने सुना भी न होगा,पर यह शहर मेरे दिल मैं एक अजब से कसक पैदा करता है, ग्यारह ज्योतिर्लिंग और १०८ शक्ति पीठ में से एक है, पर मेरे लिए मेरा शहर मुझे अपने जवानी की याद दिलाता है, मुझे अपने कॉलेज की याद दिलाता है और कभी कभी मंदिर परिसर तथा शिव गंगा का तट याद दिलाता है,तो कभी दोस्तों के संग की गयी मस्तियाँ याद दिलाता है..काश वो शुकून इस मेट्रो यानि आदमियों के जंगल यानि दिल्ली मैं भी मिल पाता. पर सब कुछ सोचने से नहीं मिलता और जो मिला है उससे मैं खुश हूँ.क्योंकि इस बड़े से शहर मैं मेरी दुनिया अब सिमट कर मेरी पत्नी और अपने दोनों शैतानों (यशु-रिशु)के इर्द-गिर्द रह गयी है और अपने इस दुनिया में ही अब मस्त हूँ, खुश हूँ.अंतर्जाल पर जिंदगी की राहें के माध्यम से सक्रियता.
क्यूं तेरा इठलाना
तेरा इतराना
ऐसे लगता है जैसे
बलखाती नदी की
हिलोंरे मरती लहरों
का ऊपर उठाना
और फिर नीचे गिरना
क्यूं तुम
फूलों से रंग चुरा कर
भागती हो शरमा कर
बलखा कर
क्यूँ तेरा हुश्न
होश उड़ाए
फिर नजरो से
दिल में छा जाये
क्यूं तेरे आने
की एक आहट
भर दे ख्यालो में
सतरंगी रंगत
क्यूं इसके
महके महके आलम से
इतने दीवाने
हो जाते हैं हम
क्यूं जगे अरमां
जो कहे फलक तक साथ चल
ऐ मेरे दिलनशी
हमसफ़र
पर क्यूं
दिलरुबा जैसे ही नजरों
से ओझल हुई
लगता है
चांदनी
बिखर गयी.....
फिर भी क्यूं
उसके जाने पर भी
खयालो में उसका अहसास
और उसकी तपिश
देती है एक शुकून....
एक अलग सी खुशबू
*************************************************************************
मुकेश कुमार सिन्हा झारखंड के धार्मिक राजधानी यानि देवघर (बैद्यनाथधाम) का रहने वाला हूँ! वैसे तो देवघर का नाम बहुतो ने सुना भी न होगा,पर यह शहर मेरे दिल मैं एक अजब से कसक पैदा करता है, ग्यारह ज्योतिर्लिंग और १०८ शक्ति पीठ में से एक है, पर मेरे लिए मेरा शहर मुझे अपने जवानी की याद दिलाता है, मुझे अपने कॉलेज की याद दिलाता है और कभी कभी मंदिर परिसर तथा शिव गंगा का तट याद दिलाता है,तो कभी दोस्तों के संग की गयी मस्तियाँ याद दिलाता है..काश वो शुकून इस मेट्रो यानि आदमियों के जंगल यानि दिल्ली मैं भी मिल पाता. पर सब कुछ सोचने से नहीं मिलता और जो मिला है उससे मैं खुश हूँ.क्योंकि इस बड़े से शहर मैं मेरी दुनिया अब सिमट कर मेरी पत्नी और अपने दोनों शैतानों (यशु-रिशु)के इर्द-गिर्द रह गयी है और अपने इस दुनिया में ही अब मस्त हूँ, खुश हूँ.अंतर्जाल पर जिंदगी की राहें के माध्यम से सक्रियता.
18 टिप्पणियां:
ऐ नादान हसीना
क्यूं तेरा इठलाना
तेरा इतराना
ऐसे लगता है जैसे
बलखाती नदी की
हिलोंरे मरती लहरों
का ऊपर उठाना
और फिर नीचे गिरना
क्यूं तुम
फूलों से रंग चुरा कर
भागती हो शरमा कर
बलखा कर
Mukesh ji aapka likhna..aur uska ithlana..wah..bahut khoob.
पर क्यूं
दिलरुबा जैसे ही नजरों
से ओझल हुई
लगता है
चांदनी
बिखर गयी.....
wahhhhhhhhhh
बहुत रोमांटिक कविता लिखी है।
dhanyawad ankanksha jee...yahan pe meree kavite ko jagah dene ke liye..:)
बहुत रूमानी कविता है मुकेश भाई.. आपका एक नया पक्ष दिख रहा है इस कविता में...
फिर भी क्यूं
उसके जाने पर भी
खयालो में उसका अहसास
और उसकी तपिश
देती है एक शुकून....
एक अलग सी खुशबू
वाह बहुत खूब...दिल से लिखी गई कविता
और इसके भाव आपके दिल की गहराई को
बताते है
चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी प्रस्तुति मंगलवार 15 -03 - 2011
को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..
http://charchamanch.uchcharan.com/
फिर भी क्यूं
उसके जाने पर भी
खयालो में उसका अहसास
और उसकी तपिश
देती है एक शुकून....
एक अलग सी खुशबू
वाह बहुत खूब....मुकेशजी की रचनाएँ उनके ब्लॉग पर भी पढ़ी हैं.... उनकी अभिव्यक्ति बहुत प्रभावी है....
मुकेश कुमार सिन्हा की सुन्दर अभिव्यक्ति पढ़वाने के लिए शुक्रिया!
dhanywad saaare sudhi pathako ko...aur dhanywad sangeeta di, charcha manch tak isko pahuchane ke liye..:)
आप बहुत शानदार लिखते हैं. कम और सुन्दर शब्द, पूरी बात. बधाई स्वीकारें.
mydunali.blogspot.com
बेहतरीन शब्दों में भावों को ढाला आपने..बधाई.
बहुत सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ शानदार रचना लिखा है आपने! बधाई!
बहुत ही गहरे एहसास के साथ सुंदर कविता......
dhanyawad sabo ko..:)
बहुत अच्छी कविता है इस कविता की हर एक लाइन में सचाई है !!!
thanx
!
एक टिप्पणी भेजें